हैंडसम मनीष सिसोदिया इस नाम को सुनते ही केजरीवाल जी के मन में अचानक जेलेसी की लहर उठ जाती है उठे भी क्यों ना, आम आदमी पार्टी में केजरीवाल को मिलने वाली आधी से ज़्यादा लाइमलाइट हेंडसम सिसोदिया जो खा रहा है। आज भी यही हुआ, करवा चौथ में चाँद ने निकलने में देरी क्या करदी, लेडीज़ लोग सीसोदियाँ का चाँद देखने के बहाने आ पहुँची आप के ऑफ़िस।
केजरीवाल के होते हुए सारी महिलाओं का झुकाव सिसोदिया की तरफ़, केजरीवाल मन ही मन आग बबूला लेकिन कर भी क्या सकते चुनाव सर पे, कोई ग़ुस्से में कदम उठा भी नहीं सकते करना पड़ेगा बर्दाश्त। दिल्ली की जनता तो पहले ही कैम्पैंन चला चुकी थी, सिसोदिया तुझसे बैर नहीं केजरी तेरी खेर नहीं।
ख़ैर तो अब सिसोदिया की भी नहीं थी सैकड़ों महिलाओं के बीच अकेले सबको चाँद दर्शन देना था। देना ही था हेंडसम का तमगा जो लगा बैठे थे। अचानक महिलाओं की भीड़ बढ़ गयी, स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए आप कार्यालय से वालंटियर्स को बुलाना पड़ा।
भीड़ नियंत्रण नहीं हुआ लेकिन कुछ महिलाओं की थाली में से मिठाई और मेवा चोरी की शिकायत आ गयी। पंडित लाल नाम के आप कार्यकर्ता को महिलाओं ने पकड़कर इतना धोया की मुँह ही छलनी कर दिया। इससे फ़ायदा डिम्पल को हुआ जो अपनी छलनी घर भूल गयी।