सरकारी वेबसाईट यूज करने के बाद भी पागल नहीं हुआ युवक, स्वयं मोदीजी करेंगे सम्मानित

एजेंसी. गाजियाबाद के रहने वाले राकेश अवस्थी ने बिना पागल हुए सरकारी वेबसाईट, एक घंटे तक यूज करने का कीर्तिमान स्थापित कर लिया है। अपनी इस साहसिक गतिविधि के दौरान राकेश ने ना कोई गाली दी और ना ही अपनी भड़ास निकालने के लिए डेस्क पर लात मारी। वो बहुत शांति से अपना काम करता रहा, यही वजह है कि स्वयं मोदीजी उन्हें डिजिटल इंडिया दिवस के दिन सम्मानित करने वाले हैं।

द फॉक्सी से बात करते हुए राकेश ने बताया कि, “मैं परिवहन विभाग की वेबसाईट से एक कार की डिटेल्स निकाल रहा था, पहले तो वेबसाईट खुला ही नहीं और जब खुल गया तो लिंक काम ही नहीं कर रहे थे, जैसा कि हर सरकारी वेबसाईट में होता है! सही डालने के बाद भी ‘कैप्चा’ गलत बता रहा था तो मैंने एक बार गलत डालकर देख लिया.. इस बार फॉर्म सबमिट हो गया!

उस एक घंटे के दौरान ऐसी-ऐसी परेशानी झेलनी पड़ी जो किसी भी सामान्य आदमी को पागल बनाने के लिए काफी थी फिर भी मैं डटा रहा! मैंने हार नहीं मानी और एक घंटे बाद ही अपना लैपटॉप बंद किया!” –राकेश ने आगे बताया।

“इसका मतलब आपका काम हो गया?” -ऐसा पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि, “बिल्कुल नहीं! कल फिर से नाश्ता करने के बाद प्रयास करूंगा, देखते हैं अगर कल कुछ काम बन जाए तो!” -कहते हुए राकेश अपने सिर पर नवरत्न तेल मलने लगा।

हालाँकि राकेश के साथ सब कुछ बुरा नहीं हुआ है। पता नहीं कहाँ से यह बात सीधे प्रधानमंत्री कार्यालय तक पहुँच गई कि एक लड़का एक घंटे तक सरकारी वेबसाईट को झेल गया है और मानसिक रूप से सही सलामत भी है।

PMO से राकेश को फोन आया तो उसकी खुशी का ठिकाण नहीं था। उसे बताया गया कि मोदीजी स्वयं डिजिटल इंडिया दिवस के दिन तुम्हें सम्मानित करेंगे।

इस ख़बर पर प्रतिक्रिया देते हुए IT&B मिनिस्टर अनुराग ठाकुर ने कहा कि, “देखिए! मुझे तो राहुल गाँधी का इस्तीफा मांगने से फुरसत नहीं मिलती थी इसलिए अफसरों से काम नहीं ले पाता था! अब राहुल गाँधी तो सांसद भी नहीं रहे तो मैं इस्तीफा किनसे माँगूँ?! अब मैं कोशिश करूंगा कि जरूरी सूचना वाली वेबसाईट तो कम से कम चल जाए!”

हमारे सोशल मीडिया हैंडल को भी कुछ काम दें-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *