बड़ी खबर आ रही है बनारस से जहां पहली बार एक मिडिल क्लास घर में एवोकाडो आया तो वो कंफ्यूज हो गए कि इसका बनाये क्या और यही सोचते-सोचते इतना समय लगा दिया कि एवोकाडो ही खराब हो गया।
दरअसल, मिडिल क्लास परिवार को पहली बार टीवी देखकर ये पता चला था कि एवोकाडो नाम की भी कोई चीज़ होती है। जिसके बाद संडे को पापा अपने दो दिन की तंख्या से 1 एवोकाडो ये सोचकर खरीदकर लाए कि आज छुट्टी के दिन कुछ अच्छा खाएंगे।
हालांकि, परिवार में किसी को भी नहीं पता था कि एवोकाडो से बनता क्या है। जिसके बाद उन्होंने ऑनलाइन सर्च किया तो उन्हें एवोकाडो सैंडविच, टोस्ट, पास्ता, सलाद और परांठा जैसी डिशेज़ मिलीं।
जहाँ जिम से लौटे घर के बेटे ने कहा कि इसका अवकोडो सलाद बनाते हैं , वहीं मम्मी ने कहा इसके पराठे बनाते हैं , पिताजी का कहना था कि इसको सीधे खाते हैं ताकि इसका स्वाद पता चले। वहीं घर की बेटी का कहना था कि सब इसको अपने चेहरे में लगा लेते हैं स्किन ग्लो करेगी।
तकरीबन छह घंटे चले इस डिस्कशन के बाद तय हुआ की पहले काटते हैं फिर तय करेंगे क्या करना है। हालाकि जब काटा गया तो अवकोडो ख़राब निकल गया।
फिलहाल, इतने महंगे एवोकाडो के खराब होने से पूरा परिवार दुखी है और टिंडे की सब्जी खाते हुए यूट्यूब में अवकोडो डिस्शेज़ की रेसिपि देख रहा है।