बड़ी खबर आ रही है पटना से जहाँ एक महिला ने अपने पति को डाइवोर्स देते हुए एलिमनी की जगह गलती से एल्युमीनियम माँग लिया, तो कबाड़ी पति ने उसे तलाक देने से ही मना कर दिया।
दरअसल, महिला को एक दूसरे युवक से प्यार हो गया था जिसके चलते उसने अपने पति के ख़िलाफ़ कोर्ट में तलाक की अर्ज़ी लगा दी। हालाकि महिला की मुसीबत तब बढ़ गई जब उसने अपनी अर्जी में एलिमनी को एल्युमीनियम लिख दिया और कोर्ट ने भी उसके पति को हर महीने एल्युमीनियम देने का फैसला सुना दिया।
फ़ॉक्सी से बात करते हुए कबाड़ी पति ने कहा “एल्युमीनियम का भाव ज़्यादा है, एलिमिनी होता तो दे देता।”
फ़िलहाल, पत्नी कोर्ट में दूसरी अर्ज़ी डाल रही है जिसमें उसने एलिमनी को आलू-मूली लिख दिया है।