अभी अभी आयी एक रिपोर्ट के अनुसार पता चला है कि मोदी सरकार की बड़ी योजनाओं में से एक बुलेट ट्रेन के पहले रुट मुम्बई-अहमदाबाद का किराया लगभग 3000 रुपये होगा। जो कि अनुमानों की अपेक्षा काफी कम है। हालांकि अरविंद केजरीवाल इस रिपोर्ट के आने के बाद आग बबूला हुए हैं इतना गुस्सा तो इनको एक ही बार आया था जब मनीष सिसोदिया की जगह ह्रितिक रोशन को एशिया का सबसे कामुक पुरूष घोषित किया गया था।
दरसअल केजरीवाल ने कुछ साल पहले यह कहा था कि “मुम्बई अहमदाबाद बुलेट ट्रेन का किराया लगभग 75000 रुपये होगा जो कि एयरलाइन से 20 गुना महंगा होता है और इसलिए बुलेट ट्रेन योजना जनता के हित में नहीं है और इसे बंद करना चाहिए” मगर अब आई रिपोर्ट के मुताबिक किराया सिर्फ 3000 हो सकता है जो एयरलाइन्स से काफी सस्ता है।
अब अरविंद केजरीवाल असमंजस ने थे कि उनका दांव उल्टा पड़ गया अब क्या मुह दिखाया जाए? उनके के पेट मे मरोड़ उठना तय था, सूत्रों के मुताबिक 2 घंटे शौचालय में गुजारने के बाद केजरीवाल को ट्वीट करने का तरीका दिमाग मे आया और ट्वीट में उन्होंने लिखा “जैसा कि मैंने कहा था बुलेट ट्रेन का किराया 75000 बनता है मगर मोदी जी ने 3000 किराया करवा कर अभी से देश की रेलवे को घाटे में ला दिया है”।
केजरीवाल के इस u टर्न की कला से देश का बच्चा बच्चा वाकिफ है, इसलिए अब तो लोग अचंभित भी नहीं होते। मान लो काल रेलवे कह दे कि बुलेट ट्रेन से हमको फायदा हुआ है तो केजरीवाल फिर U टर्न मारते हुए कहेंगे कि रेलवे को तो फायदा हुआ मगर इस से अब एयरलाइन्स कंपनियों को घाटा हो रहा है।