प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन हो और कुछ ख़ास ना हो ऐसा हो नहीं सकता। राजस्थान से सटे भारत-पाक की सरहद पर जवान आज शाम को प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन मना रहे थे। जिसमें नाच-गाना और आतिशबाज़ी भी शामिल थी। लेकिन आतिशबाज़ी की आवाज़ सुन पाकिस्तान ने अपना एयरबेस ही बंद कर दिया।
मामले की पूरी जानकारी के लिए राजपूताना राइफ़ल के सूबेदार मनोहर प्रसाद जी से बात की, उन्होंने कहा “यह सच है कि हमारे जश्न में चल रहे आतिशबाज़ी से डरके पाकिस्तान ने अपना एयरबेस बंद कर दिया। दरसल हम मोदी जी का जन्मदिन मना रहे थे जिसमें नाच-गाना, खाना-पीना और आतिशबाज़ी शामिल थी। हालाँकि आतिशबाज़ी के दौरान हमने एक दो सुतलीबम ज़्यादा फोड़ दिए। जिस से डरकर पाकिस्तान के जवान सीमा से ना केवल हट गए बल्कि पाकिस्तान ने अपना एयरबेस भी बंद कर दिया”।
ऐसा पहली बार नहीं हुआ, जब पाकिस्तान ने बिना किसी बात के अपना एयरबेस बंद किया हो। एर्स्ट्रायक और अभिनंदन के गौरव के बाद ऐसा पहले भी कई बार हुआ है। एक बार तो बॉर्डर से सटे इलाक़े में किसी ने सनी देओल की ग़दर चला दी थी जिसके डाइयलोग सुनकर पाकिस्तानी ने अपने एयरबेस बंद कर दिया था।
लेकिन इसमें ग़लती पाकिस्तान की नहीं है, जब आपके पास भीख में पड़े एक-दो गिनती के जहाज़ हो और दुश्मन देश के पास अभिन्दन जैसे होनहार जवान हो तो बात-बात पर फटना लाज़मी है।