मदिरा प्रेमियों के लिए दिल्ली से अच्छी खबर है, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी ने अब मदिरा बिक्री ऑनलाइन कर दी है यानी कि अब देर रात को भी बिना अतरिक्त पैसे दिए शराब घर पर उपलब्ध और ठेके के पीछे की खिड़की से ब्लैक में दारू खरीदने की प्रथा विलुप्त।
केजरीवाल जी पहले ही अपनी एक जनसभा में वायदा किया था कि आपकी दवा दारू का इंतजाम कर दिया है, आज उन्होंने शराब की ऑनलाइन बिक्री को हरी झंडी देते हुए अपना वायदा पूरा किया, मदिरा प्रेमी पाठकों की तरफ से उनको ह्रदय तल से आभार।
इस फैसले के कारण दिल्ली वासियों से मिल रहे अच्छे रिस्पॉन्स को देखते हुए केजरीवाल जी ने निर्णय लिया है कि जल्द ही मोहल्ला क्लिनिक की तर्ज पर मोहल्ला ठेके खोले जायेंगे जिसमें सस्ती दर में दारू उपलब्ध होगी, इसके लिए जल्द ही पूरी दिल्ली में पोस्टर लगेंगे जिसमे केजरीवाल जी की फोटो होगी और स्लोगन होगा दिल्ली वासी इस संक्रमण काल में कहीं दूर क्यों जाएं जब मोहल्ले में ही सस्ती दारू उपलब्ध है।