जैसे वादे किए जाते हैं पॉलिटिकल पार्टी उस तरह कभी नहीं निभाती है, और कभी-कभी निभाती भी है तो उसमें कंडीशन अप्लाई किए जाते हैं। ऐसा ही कुछ मामला सामने आया है मोहल्ला क्लीनिक का। फॉक्सी रिपोर्टर को खबर मिली है कि मोहल्ला क्लीनिक में केवल आपियों का इलाज हो रहा है ।
गौरतलब है कि दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक खोले गए हैं, जो आसपास भटके लोगों, पार्टी कर के थके लोंगो को आराम की जगह तो मुहैया कराती ही है। कभी-कभी यहां लोगों का इलाज भी किया जाता है। दिक्कत सिर्फ इस बात की है कि अक्सर पहले लोगों की सोच देखी जाती है, कि क्या वे फूल पत्ती पसंद करते हैं या झाड़ू!! हाथ दिखाकर हेलो नमस्ते बोलने वालों को भी यहां प्राथमिकता नहीं दी जाती है।
आपिया लोग अधिकतर मौसम का मिजाज बदलने के कारण खुजली होने की, खांसी होने की , दूसरे प्रदेशों में हो रही बढ़त ज्यादा दिखने , पत्थर उठाने से होने वाली एलर्जी के साथ साथ चाय छुड़वाने की परेशानियां लेकर आते हैं । जैसी परेशानी होती है वैसे ही कभी-कभी यहां इलाज भी बता दिए जाते हैं । जैसे जब एक बेरोजगार हीरोइन जिसको बड़े एक्टर्स के सामने नाचने कूदने पर भी काम नही मिल पाया तो वो डिप्रेशन में आ गयी । जब वो डिप्रेशन होने की बात लेकर वहां पहुंची तो उसे दवा दारू लेकर डिप्रेशन कम करने को बोल दिया गया ।