बड़ी खबर आ रही है दिल्ली से जहाँ एक मोमो लवर युवक ने एक मिनट में बीस मोमोज़ खा कर पाँच सौ रुपये जीते और फिर उन जीते पैसों से फिर मोमोज़ ख़रीद लिए।
दरअसल, युवक मोमोज़ के लिए पागल था, और जब उसे पता चला कि एक जगह मोमोज़ का कम्पटीशन चल रहा है तो वो ये सोच कर पहुँच गया कि हारे हा जीते मोमोज तो खाने मिलेगा मगर फिर उसने वो कम्पटीशन जीत लिया।
युवक को मोमोज़ इतने पसंद आये कि फिर उसने उन जीते पैसों से और मोमोज़ खाये। युवक ने एक दिन में तक़रीबन सौ मोमोज़ खाये।
फ़ॉक्सी से बात करते हुए युवक ने कहा “पहले मोमोज़ खिलाओ तभी कुछ कहूँगा।” एक प्लेट और मोमोज़ खाने के बाद युवक बोला “मेरा शरीर मोमोज का हैनौर मेरे रगों में मोमोज़ की चटनी दौड़ती है”।
फ़िलहाल युवक, घर में खाने के लिए मोमोज़ पैक करवा रहा है।