डॉक्टर्स, गर्भावस्था के दौरान प्रेग्नेंट लेडीज को बेडरेस्ट करने की सलाह देते हैं। या फिर अगर वे स्वस्थ हैं, तो उन्हें रोज सुबह-शाम पार्क में वॉक करने के लिए कहते हैं। लेकिन, जो लेडीज वर्किंग हैं, वे इन दोनों में से कोई भी कार्य नहीं कर पाती हैं। इसीलिए सरकार ने उन्हें पैड लीव लेने की सुविधा दी है।
इनफ़ोसिस में काम कर रही सुमन की अभी नई नई शादी हुई है शादी के बाद नए-नए तरह के व्यंजन खाने के बाद उनका मोटापा चरम पर पहुंच गया है, और सुमन का मैनेजर ये देखकर सुमन को गर्भवती समजह बैठा और अपनी छवि चमकाने के चक्कर में बिना सुमन से बात किये सुमन को छः महीने की मैटरनिटी लीव दे डाली।
सुमन ने भी चालाकी बरतते हुए मैनेजर को यह नहीं बताया कि वह गर्भवती नहीं, यह तो सिर्फ पिज़्ज़ा बर्गर आमलेट छोले भटूरे का दिया हुआ पेट है।
हमारे संवाददाता कबूतर घरघुसाई मैं सुमन से बातचीत की तो सुमन ने बताया गर्मी भी काफी हो रही थी और मेरे से काम भी नहीं हो पा रहा था इसलिए मैंने मैनेजर की बात को मान लिया और आराम की जिंदगी बिता रही है और महिलाओं को भी मेरे से प्रेरणा लेनी चाहिए! हालाँकि ऑफिस कैंटीन वाले राजू की बात माने तो सुमन की घटना के बाद बाकी महिलाओं ने भी अपनी खुराख बढ़ा दी है।