Kantara : ** (4 Star)
Sunny Sanskari ki Tulsi Kumari * (1 Star)
दोस्तों एक युवक कांतारा देखते हुए इंटरवल में टॉयलेट समझ सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी स्क्रीन पर चला गया| हलाकि युवक को तुरंत समझ आ गया कि ये टॉयलेट नहीं है क्योंकि टॉयलेट में भी इतना हगा नहीं होता जितना वरुण धवन और जहान्वी कपूर ने अपनी एक्टिंग से हगा है।
जहाँ कांतारा लोगों को अपने सीट से उठा कर ताली बजने के लिए मजबूर कर देती हैं वहीँ सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी लोगों को अपनी सीट से उठा कर भागने के लिए मजबूर कर देती है।
कांतारा बाहुबली RRR और पुरानी कांतारा का एक मिश्रण है जिसे एक बार जरूर बड़े परदे पर देखना चाहिए, ऋषभ शेट्टी ने अपने राइटिंग डायरेक्शन और एक्टिंग से फिर एक बार लोगों का दिल जीत लिया है, वहीँ सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी में वरुण धवन और जहान्वी कपूर को सिर्फ एक्टिंग करनी थी मगर उनकी एक्टिंग देख उनके पचास रुपये कटना तो बनता है|
अगर आपके पास कोई एक ही फिल्म देखने का समय और पैसा है तो आप कांतारा जाइये और अगर आप टॉयलेट में बैठने के शौक़ीन हैं तो सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी जा सकते हैं।