बड़ी खबर आ रही है अहमदाबाद से जहाँ आज पंजाब के ख़िलाफ़ मैच के एक दिन पहले मुंबई इंडियंस के इंपैक्स्ट प्लेयर्स अंपायर ने जम कर मेहनत की।
अंपायर्स ने आउट को नॉटआउट देना, नोट आउट को आउट देना और पंजाब के विकेट गिरने पर अपनी खुशी छुपाने की जमकर प्रैक्टिस की।
फॉक्सी से बात करते हुए मुंबई इंडियंस के एक ऑफिसर ने कहा “कल संडे है बैंक बंद हो सकता है हम रिस्क नहीं ले सकते”।
फिलहाल, पंजाब के खिलाड़ी भी हिट विकेट और कैच छोड़ने की प्रैक्टिस कर रहे हैं।