बड़ी खबर आ रही है दिल्ली से जहाँ मुंबई इंडियंस बनाम डेल्ही कैपिटल्स के दौरान मुंबई इंडियंस ने बतौर इंपैक्ट प्लेयर अंपायर को बुला लिया मगर बीसीसीआई के दखल के बाद निर्णय को वापिस ले लिया।
दरअसल, मैच में दिल्ली ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए दो सौ संतावन रन ठोक दिये जिसके बाद बल्लेबाज़ी करने आयी मुंबई इंडियंस के रोहित शर्मा और ईशान किशन सस्ते में निपट गये और एक के बाद एक विकेट गिरते चले गये। बल्लेबाज़ी करने के लिए अच्छे प्लेयर की राह देखती मुंबई इंडियंस ने इंपैक्ट प्लेयर के नाम पर यंपायर को बुला लिया था।
फ़ॉक्सी से बात करते हुए कप्तान रोहित शर्मा माफ़ करियेगा हार्दिक पण्ड्या ने कहा “खिलाड़ी तो हमे जिता पा नहीं रहे अंपायर ही कुछ करें”।
फ़िलहाल, बीसीसीआई अगले आईपीएल से अंपायर के ऑक्शन करने पर विचार कर रही है।