काफी पुरजोर चुनाव प्रचार और वाद विवाद के बाद आखिर आज महाराष्ट्र और हरयाणा में विधानसभा के चुनावों के लिए मतदान चल रहा है। जिसको लेकर जनता में काफी जोश व उत्साह देखा जा रहा है खासकर मुम्बई के लोगों में काफी ज्यादा।
जी हां हर बार की तरह आज सुबह से ही मुंबई में लोग उत्साहित हो कर छुट्टियों का फायदा लेते हुए अपने परिवार संघ घूमने व सिनेमा देखने निकल पड़े हैं, वैसे मुंबई की जनता मतदान के दिन घूमने फिरने को लेकर देश भर में कुख्यात है। क्योंकि जगह जगह चुनाव आयोग में मतदान की भारी व्यवस्था कर रखी है हमने भी जगह जगह जा कर लोगों से बात करने की कोशिश की मगर ज़्यादा लोगों से बात हो नहीं पाई। फिर हमने सिनेमा हॉल व बाज़ारों का रूख किया जहां भारी भीड़ उमड़ी दिखाई पड़ी।
ऐसे ही एक व्यापारी परिवार से हमने बात की, हमने उनसे मतदान के बारे में पूछा तो उनका कहना था कि “जी हां, आज मतदान के दिन हम काफी खुश हैं आज हमारी छुट्टी है तो सोचा परिवार को घुमाने ले जाया जाए” फिर जब हमने उनसे पूछा भाईसाहब आपने मतदान कर लिया? तो वह कहते हैं…. “बहोत लाइन होती है और राजनीति से हमें क्या लेना देना।”
हमने पूछा, कुछ दिन बाद नयी सरकार बन जायेगी आपकी कोई राय या मांग है जो सरकार तक पहुंचाना चाहेंगे? उन्होंने कहा “जी, सरकार ने सभी टैक्स माफ करने चाहिए, रास्ते चौड़े व गड्ढा मुक्त करना चाहिए, कूड़ा मुक्त शहर करना चाहिए… ( लगभग 50 से ज़्यादा मांगे रख दीं )”
अधिकतर शहरों खासकर मुंबई जैसी महानगरी का यही सच है जिस पर फौक्सि रोशनी डाल रहा है कि लोगों को यहां सरकार से सभी शिकायत हैं मगर वे अपना फर्ज भूल जाते हैं और मतदान जैसे अहम कर्तव्य को वो महज़ एक छुट्टी का दिवस मानकर चलते रहते हैं। फौक्सि कि आप सब से अपील है भारी मात्रा में मतदान करें क्योंकि ‘पहले मतदान, फिर जलपान’