मुंबई में फिर मानसून ने दस्तक दे दी है और सूत्रों की माने तो और सालों के मुक़ाबले इस साल मानसून और भी झमाझम तरीक़े से बरसने वाला है।
ऐसे में फिर बाढ़ का, हाई टाइड का तथा पानी के कारण गड्ढों में मौत का ख़तरा भी बढ़ जाएगा। लेकिन शायद इस साल ऐसा कुछ नहीं होगा। क्यूँकि ग़रीबों के मसीहा और लोगों के मददगार सोनू सूद मुंबई को बरसात से बचाने के लिए बरसाती डॉम तैयार कर रहें है।
लेकिन बरसाती डॉम आख़िर चीज़ क्या है? जैसे इज़राइल के पास रॉकेट से बचने के लिए आइरन डॉम है वैसे ही मुंबई के लिए बरसात से बचने के लिए बरसाती डॉम। यह एक ख़ास कपड़े से बना होगा जो मुंबई के चारों कोनो को ढक देगा।
इसकी कुल लागत पाँच सौ करोड़ रुपए आएगी जो कि सोनू अपनी जेब से भरेंगे। अब देखना यह है कि इतना पैसा उनके पास कहाँ से आया।