मुंबई में BMC ले के आई बेहद सस्ते प्लाट की स्कीम, बीच समंदर मे दे रही जगह, बस पानी निकालो और प्लाट आपका

मुंबई में बढ़ती आबादी और जगह की कमी की वजह से वँहा के प्रोपर्टी के दाम आसमान छू रहे हैं और इससे सबसे ज़्यादा परेशानी झेल रहे है मध्यम वर्गीय परिवार जो अपना मकान खरीदने में असमर्थ हैं और उनका ये सपना कभी पूरा नही हो पाता, बेचारे ज़िन्दगी भर अपनी मेहनत की कमाई किराए के रूप में दे देते हैं या फिर गन्दी और तंग झुग्गियों में रहने पर विवश हो जाते हैं, जो लोग किसी तरह मुश्किल से पैसे जोड़ कर मकान खरीद भी लेते हैं वो बैंकों के चक्रवर्ती ब्याज में फंसकर तंगी झेलने पर मजबूर हो जाते हैं ! इस समस्या को मद्देनज़र रखते हुए मुंबई की नगरपालिका (BMC) ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत सभी निम्नवर्गीय और मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए बेहद सस्ते प्लाट की स्कीम ले के आयी है जिसमे उन्हें बीच समुंदर में प्लाट दिए जाएंगे बस पानी निकालने की ज़िम्मेदारी ग्राहकों की होगी ।

सरकार सस्ते में प्लाट तो देगी लेकिन कुछ शर्तों के साथ जैसे कि पानी निकलते वक्त जो मछलियां पाई जाएंगी वो सरकारी खजाने में जमा करवानी पड़ेगी और पानी निकालने के लिए सरकारी पम्प का ही इस्तेमाल करना होगा ! इस स्कीम का लाभ लेने के लिए फार्म की बिक्री भी शुरू हो चुकी है और लोग भारी संख्या में वँहा पहुंचकर कतारों में लगे हैं, धांधली रोकने के लिए BMC ने ऑनलाइन बिक्री की व्यवस्था नही की है बल्कि पूरी जांच पड़ताल करने के बाद ही फार्म दिए जा रहे हैं ! प्लाट पर आगे चलकर मकान बांधने के लिए कंस्ट्रक्शन फाइनेंस के लिए भी कई सरकारी और निजी बैंकों ने भी रुचि दिखाई है ।

हमारे सोशल मीडिया हैंडल को भी कुछ काम दें-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *