बीती रात लंबे इंतजार के बाद मुम्बई में इंद्रदेव मेहरबान हुए, मुम्बईकर्स को भयंकर गर्मी से निजात दिलाने के लिए शाम को आखिरकार बादल बरस पड़े, लेक़िन जिस बारिश का इंतजार हर एक मुंबई वाले को था उसी उम्मीद के हिसाब से बारिश नहीं हुई, बादल जिस हाथ आये थे उसी हाथ लौट भी गए।
हर मूसलाधार बारिश के बाद मुंबई के लोग मुंबई स्परिट दिखाने के लिए जाने जाते है, लेकिन उतनी बारीश ही नहीं हुई जिससे सोशल मीडिया पर मुंबई स्परिट दिखाई जा सके। तभी BMC ने मुम्बईकर्स की उदासी को दूर करने का तोड़ निकाला और तुरंत कृत्रिम बारिश करते हुए मुंबई की सड़को पर पानी ही पानी कर दिया। फिर क्या था मुम्बई वाले निकल पड़े रात में ही ट्रेफिक में गाड़ी फसाने का अनुभव करने, और वहीँ मुंबई स्परिट दिखाने।
इस दौरान हमारे नये रिपोर्टर रिशव सडजी ने दुकानदार लछु और व्योम से बात की जो सड़क पर बूट पोलिश का काम करते है उनका कहना है ये बहुत उम्दा कदम है BMC का इससे हम जैसे गरीबो को स्विमिंग पूल में हो ऐसा फील होता है ऐसी कोशिश जारी रखनी चाहिए BMC को!
पानी छोड़ने के साथ ही BMC ने उन लोगों का डाटा भी इस बार पहले से एकत्र कर लिया है जो बारीश ना होने पर भगवान से बारिश की रट लगा देते है, ताकि ज्यादा बारिश होने ओर गड्ढे होने पर अगर कोई BMC को गाली देता है तो उन लोगों को पकड़ कर अंदर किया जा सके।
बिजली और यातयात विभाग ने भी BMC के इस कदम की सराहना की है, और उन्हें राहत की सांस मिली कि शायद इस बार बारिश के दौरान कम गालियां सुनने को मिले।