नए आसन का अविष्कार कर रहे बाबा रामदेव के हाथ पैर आपस में उलझे, लोगों ने खींच कर सुलझाया

गंगा घाट पर अगरबत्ती बेचने से शुरुवात कर आज करोड़ों अरबों के कारोबार का दारमदार संभालने वाले योग गुरु बाबा रामदेव को कौन नहीं जानता, बाबा रामदेव ने योग के द्वारा ना जाने अब तक कितने भारतवासियों की बिमारियों का निशुल्क इलाज किया है।

प्यार के इलावा, हर बीमारी का इलाज करने वाले बाबा रामदेव के साथ पिछले दिनों कुछ ऐसा हुआ जिसने सारे देशवासियों को गहरी सोच में डाल दिया

हाल ही में हरिद्वार में बाबा रामदेव के शिविर से चौंकाने वाली खबर सामने आयी, चश्मदीदों की माने तो अनुलोमविलोम अथवा कपालभाति कर के ऊब चुके बाबा रामदेव एक नया आसान का अविष्कार करने की कोशिश कर रहे थे जिसके चलते उन्होंने अपने हाथ-पैर आपस में कुछ इस तरह उलझा लिए की फिर उनका निकलना मुश्किल हो गया।

कुछ लोगों का कहना है की बाबा रामदेव के हाथ पाँव आपस में ऐसे उलझे थे जैसे हैडफ़ोन की तारें आपस में उलझ जाती हैं।

जिसके बाद स्थान पर मौजूद योग करने आये लोगों ने बड़ी मुश्किल से बाबा रामदेव के हाथ पैरों को खींच कर सुलझाया, इस हादसे के बाद डॉक्टरों ने बाबा रामदेव को सात दिन तक बेड पर शव आसान करने की सलाह दी है, अब देखना यह होगा की क्या बाबा रामदेव इस अधूरे छूट गए आसान को पूरा करते हैं या नहीं।

हमारे सोशल मीडिया हैंडल को भी कुछ काम दें-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *