बड़ी खबर आ रही है हैदराबाद से जहाँ एलएसजी ओनर गोयंका से ऋषभ पंत की जान बचाने के लिए सरकार निकोलस पूरन को राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित करेगी।
दरअसल, आज ऋषभ पंत ने बस पंद्रह रन बना कर फिर अपनी मौत को दावत दे दिया मगर निकोलस पूरन ने मात्र 26 गेंद में सत्तर रन बना कर गेंद और ऋषभ पंत दोनों को बचा लिया।
फॉक्सी से बात करते हुए गोयंका ने कहा “ऋषभ पंत के सताइस करोड़ से अच्छा तो इसे olx में डाल कर पैसे एफडी कर लूँ ”।
फिलहाल, गोयंका ऋषभ पंत से अकेले में मिलने की कोशिश कर रहे हैं, और पंत शार्दूल ठाकुर और पूरण के पीछे छुपे हैं।