दोस्तों, जब ज़ेरोधा के फाउंडर निखिल कामत ने अपनी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के फोन में ज़ेरोधा के बजाय दूसरी इन्वेस्टमेंट ऐप देखी, तो उन्हें इतना गुस्सा आया कि उन्होंने रिया को सज़ा देने के लिए बिना हेलमेट दिए अपनी बाइक पर पूरा शहर घुमाया, ताकि उन्हें पता चले की डर क्या होता है।
दरअसल, रिया बाइक बुक करने के लिए रैपिडो खोल रही थी लेकिन उनसे गलती से ज़ेरोधा ऐप खुल गई और बुकिंग निखिल कामत को चली गयी। जब तक वो ऐप बंद करतीं, निखिल कामथ अपनी बाइक लेकर वहाँ पहुँच गए और उनके फोन में दूसरी इन्वेस्टमेंट ऐप देख ली।
फ़ॉक्सी सूत्रों की माने तो रिया ने निखिल को सफाई देते हुए ये भी कहा कि “तुम्हारा सारा ध्यान तो अपने पॉडकास्ट पर होता है, जिस वजह से ज़ेरोधा ऐप में इतने ग्लिच होते हैं कि मुझे मजबूरी में दूसरा इन्वेस्टमेंट ऐप इस्तेमाल करना पड़ा”। लेकिन निखिल ने उनकी एक ना सुनी और उन्हें बिना हेलमेट बाइक पर पूरा शहर घुमा दिया।
फिलहाल, रिया चक्रवर्ती ने निखिल कामत से बदला लेने के लिए अपना खुद का पॉडकास्ट शुरू कर दिया है।