प्रदूषण की मार झेल रहे दिल्ली शहर में फिर एक बार केजरीवाल सरकार ने ऑड ईवन फॉमूला लागू कर दिया है।
हालाकिं ऑड ईवन की वजह से प्रदूषण की समस्या पे कोई फर्क तो नही पड़ा पर इसका लाभ ऑटोमोबाइल कम्पनियों को हुआ है।
रवीश कुमार का कहना है कि मंदी की मार झेल रहे ऑटोमोबाइल जगह में ऑड ईवन प्रणाली संजीवनी की तरह काम कर रही है, अब दिल्ली वासी ऑड और ईवन नम्बर के लिए 2 वाहन खरीद रहें है जिससे वाहनों की बिक्री में जबरजस्त इजाफा हुआ है।
ऑटो मोबाईल जगत में तेजी आने से अब लिबरल लोग सरकार से अंडरवियर कारोबार को बचाने के लिए ऐसी ही प्रणाली की मांग कर रहे है। अगर सरकार उनकी मांग मान ले तो आपको एक दिन 85 cm की अंडरवियर पहननी होगी तो अगले दिन 90 cm की।
आम जनता का समय भले ही दिनभर ऑफिस, घरों में अंडरवियर अर्जेस्ट करने में बीत जाए पर इससे अंडरवियर की बिक्री में उछाल तो आएगा।