बड़ी ख़बर आ रही है पुने से जहाँ एक ऑफिस ने कॉस्ट कटिंग के उपाय के लिए मीटिंग रखी तो उसी मीटिंग ने एम्प्लॉयीज हजारों के समोसे और चाय बिस्कुट खा गए।
दरअसल, दूसरे क्वार्टर के बुरे रिजल्ट के बाद कंपनी ने प्रॉफिट को बढ़ाने के लिए कॉस्ट कटिंग के लिए मीटिंग रखवाई थी जिसमे सभी को कॉस्ट कटिंग के लिए आईडिया देना था मगर एम्प्लॉयीज का कहना था कि उन्हें बिना चाय के आइडियाज़ नहीं आते और फिर कहने लगे वो ख़ाली पेट चाय नहीं पीते जिसके लिए समोसे, कचौड़ी सैंडविच वगेरह मंगवायी गई, जिसका कुल खर्चा ही लाख के ऊपर चला गया।
फ़ॉक्सी सूत्रों की माने तो “घंटों समोसा चाय पेलने के बाद इन्ही एम्प्लॉयीज ने कॉस्ट कटिंग का ये आईडिया दिया कि मीटिंग में चाय बिस्कुट ना दिया जाए“।
फ़िलहाल, मीटिंग देर तक चलने के चलते यही एंप्लॉयीज़ अब डिनर अरेंज करवाने की डिमांड कर रहे हैं।