बड़ी ख़बर आ रही है राँची से जहाँ इंग्लैंड के ख़िलाफ़ भारत के आख़िरी टेस्ट जीतने पर धोनी ने कहा “एक कोच ने नहीं जिताया”।
दरअसल, भारत के मैच जीतने पर जीत का पूरा श्रेय कोच गंभीर लेते दिखे और खिलाड़ियों के परफॉरमेंस की बात कम हुई।
फ़ॉक्सी से बात करते हुए धोनी ने कहा “गंभीर क्या कहता था एक छक्के ने मैच नहीं जिताया, आज हम कहते हैं एक कोच ने नहीं जिताया”
फ़िलहाल, धोनी टीम इंडिया के कोच के लिए अप्लाई कर रहे हैं।