सुशांत सिंह राजपूत की चौथी बरसी पर, बॉलीवुड ने “How To Get Away With Murder” का हिंदी रीमेक किया एनाउंस।

दोस्तों, बॉलीवुड ने सुशांत सिंह राजपूत की चौथी बरसी पर कर दिया है बड़ा ऐलान। बॉलीवुड बनाने जा रहा है सुपरहिट अमेरिकन सीरीज “How to get away with murder” का हिंदी रीमेक। इस हिंदी रीमेक को प्रोड्यूस करेंगे महेश भट्ट और करण जोहर और लीड रोल में दिखेगी रिया चक्रवर्ती। सूत्रों के अनुसार कुछ नेपो बेबीज भी हो सकते हैं लॉन्च। इस सीरीज की कहानी पूरी तरह से होगी काल्पनिक। जिसमें कुछ अमीर और पावरफुल लोग ड्रग्स और अलग-अलग मानसिक दबाव का इस्तेमाल कर पहले हीरो की मैनेजर का मर्डर करते हैं और फिर हीरो का मर्डर उसे सुसाइड बताकर बच निकलते हैं। एक बार फिर से आपको बतादें कि ये कहानी है बिल्कुल काल्पनिक जिसका किसी भी जीवित या मृत व्यक्ति से नहीं है कोई संबंध।

इस शो के खिलाफ एक वकील ने PIL डालते हुए कोर्ट को बताया कि ये शो डाल सकता है समाज पर गलत प्रभाव, लेकिन कोर्ट ने फ़िलहाल PIL को खारिज कर दिया है।

हमारे सोशल मीडिया हैंडल को भी कुछ काम दें-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *