बड़ी खबर आ रही है मुंबई से जहाँ एक बॉलीवुड पार्टी के दौरान ऑरी को रॉ एजेंट की तरह पहचान लिया गया। दरअसल, पार्टी में ऑरी दूसरे सेलिब्रिटीज के साथ देखे गये जहाँ वो दूसरे सेलिब्रिटीज पर नज़र रख रहे थे।
ग़ौरतलब हो काफ़ी समय से ऑरी क्या करते हैं इस बात पर लोगों की दिलचस्पी बनी हुई थी और ऑरी हर दिन नया प्रोफेशन बताते थे जिससे लोगों को शक हुआ कि वो रॉ एजेंट हो सकते हैं।
हालाँकि, एक बॉलीवुड एजेंट ने पता लगाया कि आर्यन ख़ान को ड्रग्स के साथ पकड़वाने में ऑरी का बड़ा हाथ था। और वो अब तक लगभग बीस बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ को पकड़वा चुके थे।
फ़ॉक्सी से बात करते हुए ऑरी ने बताया कि “ये सब झूठ है मैंने दीपिका पादुकोण की चैट लीक नहीं की थी”।
फ़िलहाल ऑरी अगली बॉलीवुड पार्टी में जाने के लिए तैयार हो रहे हैं।




