दोस्तों, इस हफ़्ते 3 हॉरर फ़िल्में रिलीज़ हुई हैं, जिसमें बाग़ी 4 सबसे ज़्यादा डरावनी है। जहाँ Conjuring 4 से सिर्फ़ भूत और इंग्लिश से डरने वाले लोग डर रहे हैं, वहीं The Bengal Files जिसमें बंगाल में हुए हिंदुओं के नरसंहार को दिखाया गया है, वो CM ममता बनर्जी को डरा रही है। लेकिन बाग़ी 4 इनमें सबसे ज़्यादा डरावनी है जिसे देखने गए लोग बीच में ही थिएटर छोड़कर अपनी जान बचाकर भाग रहे हैं। दरअसल, बाग़ी 4 में ना कोई कहानी है और ना ही कोई लॉजिक, जिसे देखकर ऐसा लगता है कि बाग़ी 4 के मेकर्स को लगा कि बॉलीवुड की सारी ऑडियंस कसाई है जो फ़िल्म में सिर्फ़ मार-काट देखने आती है, ना कि कहानी। फ़िल्म में पूरा फोकस सिर्फ़ टाइगर श्रॉफ के एक्शन पर किया गया है जो कि Animal और Marcos फ़िल्म से कॉपी किया गया है। लेकिन वो कहते हैं ना कि नकल के लिए भी अकल चाहिए, बाग़ी 4 के मेकर्स कॉपी भी ढंग से नहीं कर पाए और एक्शन सीन्स सस्ती भोजपुरी फ़िल्म से भी घटिया और नकली लगते है। इतना ही नहीं, फ़िल्म में विलेन संजय दत्त का किरदार हूबहू Animal के बॉबी देओल के किरदार की कॉपी है, जिसका नाम चाकोज़ होता है क्योंकि वो चाकू बहुत चलाता है। वैसे तो बाघी 4 का ट्रेलर देखकर ही अंदाज़ा लग गया था की वो कैसी होगी, लेकिन भाई ट्रेलर तो सिर्फ वार्मअप था, असली टॉर्चर तो थिएटर में है।
इस हफ़्ते रिलीज़ हुई 3 हॉरर फ़िल्मों में बाग़ी 4 सबसे डरावनी




