पड़ोसी के बेटे से होड़ के चक्कर बाप ने अपने बेटे को कोरोना कराने के लिए भेजा चाइना

दिल्ली से सटे ग़ाज़ियाबाद में एक अलग ही मामला सामने आया है। जहाँ एक बाप ने अपने बेटे को केवल इसलिए चाइना भेजा क्यूँकि पड़ोसी के बेटे को कोरोना हो गया था और ख़ुद के बेटे को नहीं। मामला रामपरस्थ सॉसाययटी का है, जहाँ महेश कुमार नामक एक बाप ने अपने बेटे मोहित को कोरोना कराने के लिए चाइना भेज दिया।

हमने पिता महेश से बात की और इस अजीब सनक की वजह जानी, महेश ने कहा “बचपन से मेरा बेटा पड़ोस के राघव से किसी भी चीज़ में पीछे नहीं रहा। उसके दसवीं में 70% आए तो मेरे बेटे के 92%, उसने DU के रामजस में अड्मिशन लिया तो मेरे बेटे ने हिंदू कॉलेज में, उसने एक लड़की पटायी तो मेरे बेटे ने 3, ऐसे में अब उसे इस चीज़ में कैसे पीछे होने देता। राघव को स्टेज 2 का कोरोना हुआ है तो मेरे बेटे को कम से कम स्टेज 4 का तो हो। बस इसलिए मैंने उसे चाइना भेज दिया”।

हालाँकि अपने पिता की हर बात मानने वाला मोहित इस बार ज़रूर थोड़ा अखरा लेकिन फिर टालता भी किस मुँह से तो इसलिए वह डर बुधवार रात को चाइना चला गया। भारतीय दूतावास को जब यह ख़बर मिली तो उन्होंने मोहित को एयेरपोर्ट पर रोकने की ठानी। हालाँकि तब तक बहुत देर हो चुकी थी। और मोहित चाइना जा चुका था।

सूत्रों की माने तो मोहित के भारत आते ही उसे कन्फ़ाइनमेंट में रखा जाएगा, जहाँ पूरी पड़ताल के बाद ही उसे जाने देंगे।

हमारे सोशल मीडिया हैंडल को भी कुछ काम दें-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *