कोरोना महामारी के बाद अब वैक्सिनेशन का दौर है, कई देशों ने वैक्सीन बना ली है या फिर अपने मित्र देशों से इसका इंतजाम कर लिया है।
एशिया में भारत ने भी अपनी स्वदेशी वैक्सीन तैयार कर ली है और अपने पड़ोसी मुल्कों को मुफ्त भेज भी रहा है जिसकी विश्व स्तर पर प्रशंसा हो रही है। भारत का कट्टर दुश्मन पाकिस्तान अकड़ में भारत से वैक्सीन माँग नही रहा है और अपने आका चीन की तरफ मदद के लिए मुँह बाये खड़ा है, पर हम भारतीय अलग फितरत के होते हैं सलाह हो या मदद हम बिना मांगे मुफ्त में दूसरों को दे देते है इसीलिए भारत ने भी पाक न माँगने के बावजूद वैक्सीन के एक खेप इस्लामाबाद भेज दी।
जब ये खेप इस्लामाबाद पहुंची तो पाक सरकार हक्का बक्का हो गई, वैक्सीन के साथ में एक नोट भी था जो भारत के विदेश मंत्रालय की तरफ से भेजा गया था उस नोट के बाबत जब हमारे पाक सवांददाता गुबेर ने आला अधिकारियों से पूंछा तो उन्होंने बताया कि नोट में साफ साफ लिखा था कि ये नया हिंदुस्तान है ,घर मे घुस के वैक्सीन देगा, संदेश के नीचे विंग कमांडर अभिनंदन की मूंछो पर ताव देते हुए फोटो भी लगी थी।
फाक्सी रिपोर्ट