चुनाव और आईपीएल ख़त्म होने के बाद जब लोगों के मन में ये था कि अब जिंदगी में क्या बचा, तभी क्रिकेट विश्व कप ने सबका ध्यान अपनी और आकर्षित कर लिया, और भारत द्वारा ऑस्ट्रेलिया को हरा देने के बाद रोमांच और बढ़ गया है| मगर इन सब के बीच देखने लायक ये बात ये है कि पाकिस्तान जो बुरे आर्थिक दौर से गुजर रहा है वो भी विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है|
पाकिस्तान का अच्छा प्रदर्शन साफ़ बताता है कि खिलाडी बिके नहीं हैं या यूँ कहें कि खिलाडी किसी भी तरह की फिक्सिंग में शामिल नहीं हैं| जहाँ एक तरफ ये बात खेल भावना के लिए अच्छी खबर है वहीँ कुछ लोग इसे देशद्रोह बता रहे हैं| ज़ाकिर नाइक इस्लामिक स्कॉलर ने पाकिस्तान खिलाडियों की जम कर बुराई की और कहा अगर आप मुल्क के काम न आ सके तो आप देश द्रोही हैं, इस समय मुल्क को विश्व कप नहीं बल्कि पैसों की जरूरत है ऐसे में काम पैसों के लिए या दस पंद्रह किलो टमाटर के लिए भी फिक्सिंग कर लेना मुल्क के लिए भला करने जैसा है|
पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमरान खान भी ज़ाकिर नाइक की बातों से इत्तेफ़ाक़ रखते दिखे और उन्होंने मैच का आनंद लेने गए इंग्लैंड वाले पाकिस्तानियों पर आयकर विभाग को छापा मारने का आदेश भी दे डाला| क्या पाकिस्तान मुल्क की भलाई के लिए बिक जायेगा वो तो समय ही बताएगा, जानने के लिए बने रहे द फाक्सी के साथ