बड़ी खबर आ रही है कराची से, जहां इंडिया को हराने के लिए पाकिस्तान ने नई स्ट्रैटेजी बनाई है, जिसके तहत वो इंडियन बैटिंग के समय मैदान में काली बिल्ली छोड़ने वाले हैं।
दरअसल, न्यूज़ीलैंड vs पाकिस्तान और आज अफगानिस्तान vs साउथ अफ्रीका, दोनों मैचों में मैदान में काली बिल्ली घुस गई और दोनों वक्त जो टीम बैटिंग कर रही थी, वो हार गई। इसी से पाकिस्तानी टीम को ये आइडिया आया और इंडिया को हराने के लिए वो प्रैक्टिस करने की जगह काली बिल्ली ढूंढने निकल गए।
फॉक्सी से बात करते हुए एक पाकिस्तानी प्लेयर ने कहा, “इंशाल्लाह म्याऊं म्याऊं।”
फिलहाल, कोई बिल्ली न मिल पाने के चलते पाकिस्तानी टीम रिजवान को ही बिल्ली बना रही है।