पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने कहा आर्मी ट्रेनिंग देकर क्रिकेट खिलाया गया हमें लगा अमरीका से युद्ध करवाया जाएगा, इसलिए हम हारे

बड़ी खबर आ रही है अमेरिका के टेक्सास से जहाँ T20 वर्ल्ड कप में पहली बार खेल रही अमेरिका की टीम ने पाकिस्तान की टीम को हरा दिया है।

दरअसल पाकिस्तान क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप के लिए उनकी आर्मी के पास ट्रेनिंग के लिए भेजा गया था। जहाँ आदत से मजबूर पाकिस्तानी आर्मी ने उन्हें बैट की जगह AK47 और बॉल की जगह हैंड ग्रेनेड से ट्रेनिंग दे दी। जिससे खिलाड़ियों को भी लगा कि अमेरिका में युद्ध के लिए जाना है और उन्होंने पूरा ध्यान क्रिकेट से हटा कर अमेरिका की ऊँची-ऊँची बिल्डिंग्स ढूँढने पर लग दिया और मैच हार गए।

फॉक्सी से बात करते हुए, “एक पाकिस्तानी खिलाड़ी ने बताया कि हम तो अमेरिका की टीम को हल्के में ले रहे थे। लेकिन ये ऐसा खेले जैसे मानो इनको अमेरिका की नेवी सील्स ने ट्रेन किया हो और हमारे चेहरे में इन्हें ओसामा बिन लादेन दिख रहा हो”

हालांकि, पाकिस्तान ने इस हार को भी अपने फायदे में बदल लिया है और खिलाड़ियों की खराब परफॉर्मेंस को पाकिस्तान में भुखमरी का हवाला देके अमेरिका से और लोन मांग लिया है।

हमारे सोशल मीडिया हैंडल को भी कुछ काम दें-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *