यह अजीबोगरीब घटना पाकिस्तान के रावलपिंडी शहर से आ रही है जहां पर पूरा का पूरा थाना कोरोनावायरस से पीड़ित हो चुका है।
रावलपिंडी शहर के व्यापारी गण सामाजिक दूरी का पालन नहीं कर रहे थे कई बार मना करने पर भी जब व्यापारी गण नहीं माने तो वहां के इंस्पेक्टर मोहम्द रविशुद्दीन ने पुलिस वालों को कहा कि अगर कोई व्यापारी नहीं मान रहा है तो उसके पास उनका इलाज है।
रविशुद्दीन ने पुलिस वालों की मीटिंग लेते हुए कहां अगर कोई व्यापारी सामाजिक दूरी का पालन नहीं कर रहा है तो उसे जादू की झप्पी दो और प्यार से समझाओ और उसके हाथ में गुलाब दो।
सभी पुलिस वालों ने यह फंडा आजमाते हुए कई व्यापारियों को गुलाब दिया जिसमें से दो व्यापारी कोरोनावायरस से पीड़ित थे अब पूरा का पूरा थाना कोरोनावायरस से पीड़ित है, खबर लिखे जाने तक पाक सरकार ने रविशुद्दीन के ऊपर जांच बिठा दी है।