इंटरनेट के इस दौर में यू ट्यूब ने वीडियो क्रांति ला दी है, हर कोई अपना चैनेल बना के वीडियो पोस्ट कर रहा है। कोई पनीर के पकौड़े बनाना सिखा रहा तो कोई पड़ोसी के घर बन रहे पकौड़े को बिना बुलाए कैसे चट कर जाए के तरीके बता रहा, मतलब जैसे लोगों का स्वभाव वैसे ही वीडियो, हमारी ताजा रिपोर्ट भी ऐसी ही यू ट्यूब वीडियो के बारे में है।
घटना पाकिस्तान के रावलपिंडी शहर की है जहाँ के मोहम्मद शाबिर जो पाक टेक गुरु जी के नाम से काफी मशहूर थे, अपने एक्सलूसिव वीडियो “सुसाईड वेस्ट की अन बॉक्सिंग” शूट करते समय ब्लास्ट का शिकार हो गए और मौका ए वारदात के समय अल्लाह को प्यारे हो गए।
पाक टेक गुरु इससे पहले भी चोरी के बाइक से कट्टे बनाने का वीडियो डाल चुके थे जो पाकिस्तान में काफी पॉपुलर हुआ था हालांकि बाद में बाइक मालिक के FIR पर लोकल पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था और 6 महीने की सजा भी हुई थी
उनके परिवार वालों ने हमारे पाक सवांददाता मोहम्मद जुबैर को बताया कि जेल से बाहर आने के बाद शाबिर कुछ सनसनी खेज वीडियो अपलोड करके इस घटना से लोगों का ध्यान हटाना चाहते थे इसलिए उन्होंने अपने मामू लियाक़त अली जो उनके ससुर भी थे और लश्करे तोयबा के पूर्व कमांडर थे उनसे सुसाइड वेस्ट उधार ली थी और उसकी अन बॉक्सिंग का वीडियो शूट कर रहे थे तभी गलत तार छेड़ने से धमाका हुआ और शाबिर मियां शहीद हो गए
खबर लिखे जाने तक स्थानीय पुलिस धमाके से उड़े उनके शरीर के टुकड़ों को कफ़न में लपेट कर ताबूत में बॉक्सिंग कर रही थी।
फाक्सी रिपोर्ट