कहा जाता है की बुरी नज़र लगने से अमीर से अमीर आदमी का घर भी बर्बाद हो जाता है। इसीलिए भारतीय संस्कृति में बुरी नज़र से बचने के लिए लोग काफी उपाय करते हैं जैसे की किसी बच्चे को बुरी नज़र से बचाने के लिए काला टीका लगाते हैं।
ठीक इसी प्रकार लोग अपने घर और दूकान के बहार भी एक नज़रबट्टू की तस्वीर लगते हैं ताकि उनके व्यापर या घर को किसी की बुरी नज़र ना लगे। ऐसी ही एक खबर दिल्ली के पालिका बाजार से आयी जहाँ व्यापारी ने नज़रबट्टू की जगह रानू मंडल की तस्वीर लगा ली।
रानू की तस्वीर लगाने के बाद व्यापारी के व्यापर में इतना इज़ाफ़ा हुआ की वो रातों रात लखपति बन गया। इतना पता चलते ही आस पास वाले व्यापारियों ने भी रानू मंडल वाले नज़रबट्टू की मांग उठानी शुरू कर दी हैं।
ऐमेज़ॉन वालों ने मौके का फायदा उठाकर रानू मंडल के चेहरे वाले नज़रबट्टू को बेचना भी शुरू कर दिया हैं और इसका नाम मंडलबट्टू रखा हैं।