कोरोना के चलते देश भर में लॉक डाउन व कर्फ्यू लगा दिया गया है ताकि कहीं पर भी भीड़ जमा न हो सके और इस खतरनाक संक्रमण को रोका जा सके। इसी पहल में उत्तर प्रदेश सरकार ने गुटखा व पान मसालों पर प्रतिबंध लगा दिया है ताकि कम से कम लोग बाहर निकलें।
जी हां उत्तर प्रदेश खास कर कानपुर जो कि गुटखा, पानमसाला और उसे चबाने वालों के लिए जाना जाता है। माना जाता है जबसे कानपुर बसा है पहली बार हो रहा है कि इन उत्पादन की बिक्री बंद हुई है।इसी घटनाक्रम में एक दिलचस्प किस्सा देखने मिला जिसमे एक युवक को उसके घर वालों ने पहली बार कुछ बोलते हुए सुना वरना उसे वो गूंगा ही समझ रहे थे।
गुटखा न मिलने पर युवक ने पहली बार मुह से शब्द निकाले “साला मज़ा नहीं आ रहा बे” यह सुनकर घरवाले ऐसे स्तब्ध रह गए मानो एलियन देख लिया हो। और अपने बेटे को बोलता देख मा बाप खुश भी हुए।घर पे खुशी सी आ गयी और माँ ने बेटे के लिए खीर भी बनाई। हमसे बात करते हुए घरवालों ने कोरोना का शुक्रिया अदा किया और कहा कि सिर्फ उसकी वजह से आज हमारे बेटे की ज़बान वापस आयी है।




