बड़ी ख़बर आ रही है दुबई से जहाँ एशिया कप में यूएई के ख़िआफ भी एक भी विकेट ना लेने वाले पांड्या रिटायरमेंट ले सकते हैं क्योंकि उन्हें हर चार दिन बाल रंगवाने पड़ते हैं।
दरअसल, आज यूएई पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मात्र 57 रन में ऑलआउट हो गई मगर इस एमके बावजूद भी सफेद रंग बाल वाले हार्दिक पंड्या एक भी विकेट नहीं ले पाए और एक ही ओवर में दस रन पिटवा दिए। जिसके बाद उनके भी रिटायरमेंट की बात होने लगी।
फ़ॉक्सी से बात करते हुए कोहली फैन ने कहा “दाढ़ी सफेद हुई तो रिटायरमेंट, बाल सफेद हुए तो स्टाइल, ये क्या बात हुई”
फ़िलहाल, टीम इंडिया के एक भी खिलाड़ी की फिफ्टी ना होने पर लोग बीसीसीआई की सिलेक्शन पर सवाल कर रहे हैं।