बड़ी खबर आ रही है हैदराबाद से जहाँ आज SRH गुजरात टाइटंस के ख़िलाफ़ डेढ़ सौ रन में सिमट गई तो पैट कमिंस ने अपने 300 रन पर सफ़ाई देते हुए कहा कि दो मैच मिला कर 300 कहे थे।
दरअसल, SRH के कप्तान पैट कमिंस ने आईपीएल शुरू होने के पहले कहा था “अबकी बार तीन सौ पार”
फ़ॉक्सी सूत्रों की माने तो “SRH की ओनर काव्या मरान, ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा को olx में डाल रही हैं, और ईशान किशन को जेल में“।
फिलहाल, SRH की पूरी टीम मिलकर अगले मैच में भी डेढ़ सौ रन बनाने की प्रैक्टिस कर रही है ताकि दो मैच मिला कर तीन सौ रन हो जाएँ।