बड़ी खबर आ रही है गुजरात से जहाँ गांधीजी को श्रद्धांजलि देने पहुँचे अनुपम खेर को गांधीजी का भूत समझ हड़कंप मच गया।
दरअसल, अनुपम खेर अपने गंजेपन की वजह से बिलकुल गांधीजी जैसे लगते हैं। ऐसे में जब वो सफ़ेद धोती पहन कर बापू को श्रद्धांजलि देने पहुंचे तो उन्हें एक आदमी ने देखा और फिर उस आदमी ने अपनी जेब से निकाल कर उसमे गांधी जी को देखा तो दोनों हुबहू एक जैसे थे।
जैसे ही वो आदमी ने बाकी लोगों को ये बात बताई तो सभा में आए लोग अनुपम खेर को देखते ही “भूत-भूत” कहकर चिल्लाने लगे।
फॉक्सी सूत्रों के माने तो “अनुपम खेर खुद को गांधीजी समझे जाने से इतना परेशान हो गए की बाल वापस उगाने के लिए आदिवासी तेल लगाने लगे, लेकिन उससे उनके बाल तो वापस आए नहीं, उल्टा मूंछें और उड़ गईं”।
फिलहाल, अनुपम खेर गांधी जी के बताए अहिंसा के मार्ग में चल रहे हैं जहाँ गडकरी जी ने टोल लगा दिया है।