पेट्रोल प्राइस हाईक: 20 रु का पेट्रोल डलवाने वाले ग्राहक को पंप मालिक खुद करेगा घर छोड़ने की व्यवस्था

अगर आज कोई पूंछे कि मन से भी तीव्र गति किसकी है तो यकीनन उत्तर होगा तेल की कीमतें, तेल जिस तरीके से दिन पर दिन बढ़ रहा है उसकी रफ़्तार देखकर खुद उसैन बोल्ट भी हैरान हैं।

तेल की बढ़ती कीमतों के सबसे ज्यादा असर उन छपरी बॉयज पर पड़ रहा है जो घर आये रिश्तेदारों की बाइक लेके महबूबा की गली के चक्कर लगाके भौकाल मेंटेन करते थे,पहले कम कीमत होने पर बाइक में पेट्रोल की मात्रा अधिक रहती थी पर बढ़ती कीमतों से परेशान रिस्तेदार भी जरूरत मात्र का ही ईंधन भरवाते है जिससे कारण छपरी बॉयज को धक्का लगा के बाइक को पेट्रोल पम्प तक घसीट कर ले जाना पड़ता है।

तेल कम्पनी IOCL ने समस्या पर गम्भीरता से विचार करते हुए कुछ नए दिशा निर्देश जारी किए हैं जिसके तहत 20 रु का तेल लेने वाले ग्राहकों को ” पेट्रोल पंप अनुदान योजना ” के तहत पंप मालिक को ग्राहक को घर तक पहुचाने की व्यवस्था करनी होगी

IOCL के अधिकारियों से बातचीत में उन्होंने बताया कि तेल इतना महंगा है कि 20 रु का तेल पम्प नोजल से टँकी तक जाने में ही उड़ जाता है जिससे अक्सर ग्राहक का कर्मचारियों से झगड़ा होता रहता है, इसलिए अब से पम्प मालिक ऐसे ग्राहकों को चिन्हित करके उन्हें बाइक सहित घर भिजवाएंगे जिसके लिए सरकार की तरफ से उन्हें बैटरी रिक्शा आवंटित कर दिये गए हैं।

फाक्सी रिपोर्ट

हमारे सोशल मीडिया हैंडल को भी कुछ काम दें-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *