आजकल लड़कियों के नखरों से ज्यादा अगर कोई चीज बढ़ रही है तो वो है तेल के दाम, मौसम भी अपना मिज़ाज बदलने में वक़्त लेता है पर तेल के दाम नही। लोग तो अब ये भी कहने लगे है कि किस्मत और तेल के दाम कब पलट जाए कोई भरोसा नही।
तेल के दाम बढ़ने से एक तरफ जहाँ महंगाई दर बढ़ी है वहीं दूसरी तरफ क्राइम पेट्रोल के एंकर अनूप सोनी ने भी सोनी टेलीविजन को अपनी फीस बढ़ाने के लिए नोटिस दे दिया है।
अनूप सोनी ने बताया कि वास्तविक घटनाओं पर आधारित प्रोग्राम होने के कारण शूटिंग में हमें वैसे ही रियल इफेक्ट्स डालने पड़ते है, किसी बॉडी को जलाने के लिए पहले कम पैसों में पेट्रोल मिल जाता था पर अब दाम बढ़ने के वजह से लागत बढ़ गई है और सरकार ने खुले बर्तन में पेट्रोल न देने का नियम लागू कर दिया है जिससे ब्लैक में पेट्रोल लेना पड़ता है।
फीस बढ़ाने को लेकर अनूप सोनी ने दूसरा और प्रमुख कारण ये बताया कि जैसे ही सोने के दाम बढ़े वैसे ही शाहरुख ने स्वर्ण भस्म चवनप्राश एड के लिए दोगुनी फीस बढ़ा दी तो फिर हम क्यों न बढ़ाये हमारे शो के नाम मे भी तो पेट्रोल है, अनूप सोनी ने तो हमारे फाक्सी सवांददाता को भी भड़काते हुए कहा शोषण मत सहें अपनी सैलरी बढ़वाए सावधान रहें सतर्क रहें।