फिसिंग के जाल में फंसी निधि के लिए मसीहा बनकर आये सोनू सूद, ट्वीट कर कहा ‘अगला ट्वीट तुम हार्वर्ड से करोगी’

ईमेल, एसएमएस आदि की जरिये साइबर जालसाजी के आये दिन घटनाएं होती रहती हैं, अक्सर पढ़े लिखे लोग भी इन जालसाजों के झांसे में आ जाते है पर ये मामला जरा हट के है। एनडीटीवी की पूर्व एंकर निधि राजदान इस बार फिसिंग का शिकार हुई हैं, निधि ने कुछ समय पहले सोशल मीडिया के माध्यम से बताया कि उन्हें हावर्ड यूनिवर्सिटी से एसोसियेट प्रोफेसर का जॉब ईमेल द्वारा आया है और वो NDTV का जॉब छोड़कर हावर्ड जा रही हैं। हालांकि अब पता चला है कि वो हावर्ड यूनिवर्सिटी ने ऐसा कोई ऑफर ही नही दिया था और वो एक फेक ईमेल था। ये जानकर निधि का दिल टूट गया और उमर अब्दुल का दिल गार्डन गार्डन हो गया जो निधि के जाने की खबर से कई दिनों से डिप्रेसन में थे।

जब ये खबर सोसल मीडिया में फैल गई तो बॉलीवुड एक्टर और स्वघोषित मसीहा सोनू सूद ने तुरंत अपने ट्विटर एकाउंट से ट्वीट करके कहा “निधि दुःखी मत हो तू कल हावर्ड जा रही है”। हमारे फाक्सी सवांददाता गौरांग ने जब सोनू सूद से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि कल रात ही उन्होंने बजरंगी भाई जान मूवी देखी है और वो सोंच रहे थे कि काश कोई लिबरल पाक जाने की बात करे और वो उन्हें तारों के नीचे से बॉर्डर पार करा के आए लेकिन शायद ईश्वर को कुछ और ही मंजूर है चलो पाक न तो अमरीका ही सही पर अपनी मुन्नी हावर्ड जा के रहेगी।

हमारे सोशल मीडिया हैंडल को भी कुछ काम दें-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *