अक्सर डॉक्टर ऑपरेशन करते समय अपना कीमती सामान मरीज के शरीर के अंदर छोड़ देते हैं पर ये शायद पहली बार हुआ होगा जब डॉक्टर को ऑपरेशन करते समय मरीज के अंदर से कीमती सामान मिला होगा। घटना केरल के एक सरकारी अस्पताल की है जहां एक डॉक्टर को बवासीर का ऑपरेशन करते समय मरीज के गुदा में सोना का टुकड़ा मिला, पहले तो डॉ ने उसे मल समझा पर ट्रे पर गिरते ही खन्न की आवाज से लगा कि कोई ठोस वस्तु है। डॉ ने वार्ड बॉय को जो पहले सुनार की दुकान पे कार्यरत था वो टुकड़ा दिखाया तो वार्ड बॉय ने बताया वो ठोस वस्तु सोना है जिसका वजन लगभग 50 ग्राम है।
मरीज मोहम्मद सिराजुद्दीन ने होश आते ही डॉ से सोने के बारे में पूंछा जिसे वो दुबई से गोपनीय तरीके से छुपा के लाए थे, डॉ ने कहा सोना नही दूंगा चाहे तो ऑपरेशन फीस न दो और 4 बोतल ग्लूकोज भी साथ में मुफ्त चढ़वा लो।
सिराजुद्दीन इस पर नही राजी हुआ, वो बोला 50 ग्राम सोना गुदा में भरकर फ्लाइट में सफर करने का दर्द तुम क्या जानो डॉ रमेश बाबू खबर लिखे जाने तक पुलिस ने मरीज डॉक्टर, वार्डबॉय समेत तीनों को हिरासत में ले लिया था।