इन दिनों दिल्ली में चल रही वकीलों और पुलिसकर्मियों की लड़ाई ने पूरे देश में त्राहिमाम मचाया हुआ है। पार्किंग को लेकर शुरू हुए इस विवाद ने खतरनाक मोड़ तब ले लिया जब वकीलों ने पुलिसकर्मियों को चांटे जड़ने शुरू कर दिए। मगर हैरानी वाली बात यह थी की पुलिस वाले वकीलों के सामने भीगी बिल्ली बने हुए थे।
एक दिलचस्प केस तब सामने आया जब पता चला की वकील ने जिस पुलिसकर्मी को करारा थप्पड़ जड़ा वो अदालत में उस वकील के प्रति कार्यवाही करने की मांग करने लगा और जिस वकील ने उस पोलिस वाले को थप्पड़ जड़ा था वो खुद ही वो केस लड़ने के लिए त्यार हो गया।
हैरानी वाली बात यह है की वकील जिस आदमी के खिलाफ केस लड़ने जा रहा है वह इंसान वो खुद है। पैसों के लालच में वकीलों ने डॉक्टरों को भी पीछे छोड़ दिया है।
हमारे फॉक्सी संवादाता से बात करने पर वकील ने बताया की यह केस लड़ने में उसका फायदा ही फायदा है क्यूंकि अदालत उसको पुलिसवाले पर हाथ उठाने का जितना जुर्माना देगी उससे दुगनी फीस वो पुलिस वाले से उसका केस लड़ने की वसूल लेगा।