आप कितने भी महंगे ब्रांड के कपड़े,जूते पहन लो या आई फोन लेटेस्ट मॉडल का खरीद लो पर समाज में आपका स्टेटस तभी मेंटेन होता है जब आप किसी नर्सिंग होम में सफलतापूर्वक इलाज करा लो अन्यथा ये सब व्यर्थ है, सरकारी अस्पताल में इलाज कराने वालों को समाज निम्न दृष्टि से देखता है कारण नर्सिंग होम का इलाज इतना महंगा है कि आम आदमी उसे अफोर्ड नही कर सकता।
नोयडा के एक फाइव स्टार नर्सिंग होम में जब बॉडी की पोस्टमार्टम की फीस परिजनों को बताई तो वो सकते में आ गए, इतनी महंगी फीस सुनकर आईपीएल में सट्टेबाजी से कर्जे के कारण आत्महत्या करने वाली बॉडी उठ खड़ी हुई और बोल पड़ी मरने के बाद भी चैन नही भाऊ श्री के इतनी फीस भरने से अच्छा है मैं दोबारा खुदखुशी कर लूं पोस्टमार्टम हॉउस के वार्ड बॉयज लाश की ये बात सुनकर भावविभोर हो गए और उन्होंने तुरंत रस्सी की व्यवस्था करके लाश को सुसाइड करने में मदद की।