PUBG के रिटायर्ड सैनिक उठा रहे हैं, वन रैंक वन पेंशन की माँग

कुछ दिनों पहले ही भारत सरकार ने पब्जी गेम पर बैन लगा दिया है जिससे अफरा तफरी का माहौल मचा हुआ है भारत में भी पब्जी के बहुत सारे सैनिक है, जो कि अब रिटायर हो चुके हैं।

हमने पबजी के पुराने रिटायर सैनिक डायनेमो से बात की जो कि आजकल जोमैटो में डिलीवरी ब्वॉय का काम कर रहे हैं डायनेमो ने बताया की “जब वो डिलीवरी करने जाते हैं तो कुछ लोग सुपर चैट में से पैसे काट लेना बोलकर पैसे नहीं देते हैं”। डायनेमो ने सरकार से मांग की है वन रैंक वन पेंशन को पबजी के रिटायर सिपाहियों को भी इसका लाभ मिलना चाहिए।

फॉक्सी पढ़ने वालों के लिए मजाक से हटाकर, हम सबके लिए ये सुखद बात है कि भारत सरकार द्वारा हाल ही मोबाइल गेम PUBG बैन करने का झटका तो देश की गेमिंग कम्युनिटी को लगा ही है, लेकिन इस गेम की डेवलपर कंपनी टेन्सेन्ट को सबसे बड़ा नुकसान हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीन की इस टेक कंपनी की मार्केट वैल्यू में करीब 34 अरब डॉलर (करीब 2,48,000 रुपये) की गिरावट आई है। टेन्सेन्ट की मार्केट वैल्यू में इतनी बड़ी गिरावट भारत सरकार द्वारा पब्जी समेत 118 ऐप्स बैन करने के एक दिन बाद आई है।

हमारे सोशल मीडिया हैंडल को भी कुछ काम दें-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *