पुड्डुचेरी में सत्तारूढ़ कांग्रेस द्रमुक सरकार के विश्वास मत हासिल करने से पहले ही सरकार गिर गई, ज्ञात हो कि सोमवार को सदन में कांग्रेस को विश्वास मत साबित करना था लेकिन बहुमत साबित होने से पहले ही CM वी नारायणसामी ने सदन से वाकआउट कर दिया।
जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि आप पहले तो बहुमत का दावा कर रहे थे फिर ऐसा क्या हुआ कि बहुमत साबित करने से पहले सदन से चल दिये तो जवाब में cm बोले सब कुछ सही चल रहा था बागी विधायकों को भी मना लिया था लेकिन राहुल गांधी जी के दौरे के बाद सब कुछ बदल गया, पहले तो 4 विधायक ही बागी थे राहुल से मुलाकात के बाद ग्यारह और भड़क गए, भावुक हुए नारायणसामी बोले कभी कभी तो लगता है राहुल गांधी bjp के अंडर कवर एजेंट हैं।
पुड्डुचेरी घटना के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत काफी घबराये हुए 10 जनपथ पहुंचे और सोनिया गांधी से राहुल गांधी के राजस्थान दौरे को रद्द करने का आग्रह किया, सोनिया के चेयर के नीचे बैठे कमलनाथ ने दबी जुबान में अशोक गहलोत से कहा ” हम भी पेले गए थे तुम भी पेले जाओगे “।
उधर भाजपा खेमे में जश्न का माहौल है, बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने आजतक न्यूज चैनेल की एक डिबेट में तो यहां तक कह डाला कि जब तक सोनिया बहु नही लायेंगी उनकी पार्टी किसी भी स्टेट में बहुमत साबित नही कर पाएगी।