कोरोना वायरस के दोबारा प्रहार के कारण देश के कोने कोने से लोग वैक्सीन की मांग कर रहे हैं, सरकार ने भी अभी तक वैक्सीन को लेकर अपना रुख स्पष्ट नही किया है।
दिल्ली में फॉर्मर बिल को लेकर प्रोटेस्ट कर रहे पंजाबी किसान सुबह सुबह बिरयानी खाते हुए राष्ट्रपति भवन तक पहुंच गए और नारे लगाने लगे वैक्सीन हमको दो हम खुद लगा लेंगे।
जब हमारे फाक्सी सवांददाता ने उसने बात कि तो उनके नेता गुरप्रीत सिंह ने बताया कि इंजेक्शन लगाना हर पंजाबी बचपन मे ही सीख जाता है, हम खुद अभी “फोर्टविन” का इंजेक्शन लगा के आ रहे ताकि दिन भर धरना दे सकें, गुरप्रीत के साथ आये दूसरे किसान गुरप्रीत ने बताया कि उन्होंने खुद अपनी बीबी गुरप्रीत की डिलवरी के समय बेहोशी का इंजेक्शन लगाया था और अपने बच्चे गुरप्रीत को सभी टीके स्वयं लगाएं है और अगर सरकार उन्हें वैक्सीन दे दे तो वो लंगर लगा के सभी के वैक्सीन लगा देंगे।