दोस्तों, जब राधिका मर्चंट, अनंत अंबानी को पिक करने वनतारा पहुंची तो वो अनंत और हाथियों के बीच कंफ्यूज हो गई और एक हाथी को अनंत समझ घर ले आई। जबकि असली अनंत को वहीं जंगलों में छोड़ दिया।
घर पहुंचने पर भी कोई ये नहीं पहचान पाया कि ये अनंत नहीं बल्कि एक हाथी है और सब प्री-वेडिंग की तैयारियों में व्यस्त हो गए। लेकिन अगले दिन प्री-वेडिंग में जब हाथी ने सजावट के लिए रखे एक केले के पेड़ को खा लिया तो वो देख सब डर गए। क्योंकि उन्हें लगा कि शायद अनंत बहुत भूखे हैं और वो उन्हें ही ना खा जाए। जिसके बाद नीता अंबानी उनके लिए ढेर सारी मिठाइयाँ और पकवान लेकर आई, लेकिन जब हाथी ने इतने बढ़िया पकवान छोड़ फिर से एक पेड़ खा लिया। तब पूरे परिवार समेत राधिका को अपनी गलती का अहसास हुआ और वो असली अनंत को लेने फिर से वनतारा पहुंच गए।
वनतारा पहुंच कर वो चौंक गए जब उन्होंने देखा कि हाथियों का झुंड भी ये नहीं पहचान पाया था कि अनंत उनसे अलग हैं और उन्हें अपने ग्रुप में शामिल कर उनके साथ मौज मस्ती कर रहे थे।