बड़ी खबर आ रही है ओवल से जहाँ आज बारिश ने इंग्लैंड को हारने से बचा लिया |
दरअसल, पांचवें टेस्ट के चौथे दिन इंडिया को जीत के लिए बस चार विकेट चाहिए थे जबकि इंग्लैंड को 35 रन जैसा भयानक स्कोर बनाना था ऐसे में बारिश ने आज के दिन इंग्लैंड को बचा लिया, जो रूट मात्र 105 रन और हैरी ब्रूक मात्र 111 रन बनाकर पवेलियन लौट गए|
फॉक्सी से बात करते हुए शुभमन गिल ने कहा “पहले पिच ने इनकी मदद की अब बारिश ने देखते हैं कल कौन इन्हे बचाता है“|
फ़िलहाल, इंडियन प्लेयर्स कल जीत के बाद ओवल में घूमने वाली जगह ढूंढ रहे हैं|