तेरी मेरी कहानी गाने से इंटरनेट संसेशन बनकर उभरीं रानू मंडल अब स्टार बन चुकी हैं, वहीं अब उनके ऐटीट्यूड में भी बदलाव देखने को मिल रहा है। रानू मंडल का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। वीडियो में रानू मंडल मार्किट में कुछ खरीदती दिख रही हैं। तभी उनके पीछे से एक महिला फैन आती है। उन्हें देख कर महिला फैन एक्साइटेड हो जाती हैं और उन्हें हाथ से पकड़ कर फोटो खींचने के लिए सेल्फी लेने की तैयारी करती हैं।
इस बीच रानू उस महिला फैन पर भड़की हुई दिखाई देती हैं। रानू मंडल विरोध करती हैं कि उन्हें ऐसे पकड़ कर क्यों खींचा। अगर भीख देनी थी तो बिना छुए भी दिया जा सकती थी इसमें हाथ लगाने की क्या जरूरत थी, वह कहते हुए सुनी जाती हैं- ‘ऐसे हाथ लगाना, क्या है ये? क्या है?’ महिला फैन अजीबों-गरीब स्थिति में आ जाती है और मुस्कुराती रह जाती है।
हमारे पत्रकार कालिया सिंघानिया ने उस फैन के परिवार वालों से बात की तो पता लगा उस फैन की हालत खराब है जब से उसने रानू को छुआ है और वह बहुत ही ज्यादा खुजली से परेशान है।
फैन का कहना है कि अब वो कभी भी किसी को नहीं छुएंगी उन्हें बहुत बड़ा सबक मिल चुका है किसी भी अनजानी चीज को हाथ लगाने का। उन्होंने बताया एक बार उन्होंने प्रियंका चोपड़ा को छुआ था तब उन्हें अस्थमा हो गया था।
उधर लता ताई के फैंस काफी ज्यादा खुश है क्योंकि रानू की हर जगह जग हंसाई हो रही है।